देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने कहा कि एसएससीआई एस इंडिया ने देहरादून में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाने की अनुमति दी है।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय सेवा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि शिविर का आयोजन समन्वित तरीके से हो. विकासखण्ड कालसी में 5 अप्रैल , विकासनगर में 6 अप्रैल, चकराता में 7 अप्रैल, सहसपुर में 8 अप्रैल, डोईवाला में 10 अप्रैल तथा विकासखण्ड रायपुर में 11 अप्रैल को शिविर लगाने का प्रस्ताव है.