हल्द्वानी,

नगर निगम प्रशासन एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगा। 26 दिसंबर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुखानी चैराहे से कठघरिया चैराहे तक अतिक्रमण हटाने के साथ ही बगैर मानचित्र पास  करायें बनाये जा रहे निर्माण  आदि भी ध्वस्त किए जाएंगे। इस संबंध में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सरकारी संपतियों के साथ ही फुटपाथ व अन्य स्थानों पर किये गये अतिक्रमण व सामान को खुद हटाने की नसीहत भी दी है।