हरिद्वार,
भारत में पावर बैकअप समाधानों के अग्रणी प्रदाता अमेज़ ने आज अपने एनर्जी समाधानों की व्यापक रेंज का अनावरण किया। भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते इन्वर्टर और बैटरी ब्राण्ड के रूप में अमेज़ इन्वर्टर, बैटरीज़ एवं सोलर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लेकर आता है, जिन्हें उन स्थानों के लिए डिज़ाइन किया गया है जहां बार-बार लम्बे पावर कट होते हैं। देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कंपनी चुनिंदा ऑनलाईन रीटेल पर अपनी प्रोडक्ट रेंज का लॉन्च करेगी, इसके साथ कंपनी के प्रोडक्ट देश के दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों के लिए अधिक सुलभ हो जाएंगे।
उद्घाटन समारोह के मौके पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली तथा ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ टीम से प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, नीलिमा बुर्रा, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ स्टैªटेेजी, ट्रांसफोर्मेशन एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर, अमित शुुक्ला, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं कंट्री हैड- एनर्जी सोल्युशन्स, बिज़नेस तथा राजेश कालरा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट-अमेज़ एनर्जी सोल्युशन्स बिज़नेस मौजूद रहे। बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ प्रीति ने कहा कि अमेज़ ने बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाले, ऊर्जा प्रभावी एवं भरोसेमंद ब्राण्ड के रूप में अपने आप को स्थापितकर लिया है।
Recent Comments