उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ अंतर्गत रौंतल पुजारगांव को बड़ी सौगात मिली है.यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत आने वाली इस सड़क के लिए पिछले 15 साल से पत्राचार किया जा रहा है लेकिन सड़क स्वीकृत नहीं हो पाई है.यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के प्रयास से पहली बार पांच किमी के प्रथम चरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने पुजारगांव से डांगूधार होते रौंतल मोटर मार्ग तक इस सड़क के प्रथम चरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक संजय डोभाल का आभार व्यक्त किया है.अरुण नौटियाल व मुकेश मिश्रा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पुजारगांव रौंतल मोटर मार्ग की मांग की जा रही है. संजय डोभाल के अथक प्रयासों से मोटर मार्ग की वितिय स्वीकृति मिली है, जिसके लिए पूरी गमरी पट्टी ने आभार व्यक्त किया है.