टिहरी। लखावाड़ बाँध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा जौनपुर-जौनसार के तत्वावधान में लगातार 43दिनों से आंदोलनरत मातृशक्ति, काशतकार व बेरोजगार युवा अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है।
सभी प्रभावित आंदोलनकारियों का यही मत है कि जब तक शासन-प्रशासन व एल. एंड टी. कंपनी सभी 23 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं कर देते तब तक ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा और जल्द ही यदि सभी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाये तो इस आंदोलन को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगातार इतने दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे काश्तकारों की मांगों को शासन प्रशासन व एल. एंड टी. कम्पनी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, माननीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान जी के निर्देशित करने के बाद भी काशतकारों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है जो कि किसी भी प्रकार से न्यायौचित नहीं है।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार की बहुद्देशिय परियोजना होने के पश्चात् भी काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की मांगों को अनदेखा कर उसे पूर्ण ना करना व एक ही प्रदेश में अलग अलग नीतियों के तहत परियोजना का कार्य करवाना अपने आप में ही विरोधाभास है जो की अन्यायपूर्ण व भेदभावपूर्ण है, जिसे लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे।

सभी बाँध प्रभावित काश्तकारों ने कहा कि जब तक सभी मांगों को पूर्ण नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन को अनवरत जारी रखा जायेगा।
आज धरनास्थल पर संदीप तोमर लोहारी, रविंद्र सिंह चौहान, गंभीर, मुकेश तोमर, प्रदीप, अजीत रावत, अंशुल तोमर, जसवीर, शेर सिंह, अनिल, संदीप तोमर लखस्यार, अनिल पंवार आदि उपस्थित रहे।