देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. 16 जनवरी तक सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है। हालांकि इस दौरान स्कूल की ओर से ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा सकती हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. 10 जनवरी को भी राज्य में 1,292 नए मामले मिले हैं। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में राज्य में सक्रिय (जिनका इलाज चल रहा है) मामलों की संख्या 5009 हो गई है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकार-प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है. जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके। इसलिए सरकार ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक भौतिक रूप से सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल ऑनलाइन क्लासेज जारी रख सकते हैं। बता दें कि कोरोना के चलते अभिभावक संघ ने स्कूलों को बंद रखने की मांग की थी.


Recent Comments