मसूरी। एमपीजी कॉलेज छात्र संघ और एबीवीपी ने संयुक्त रूप से मसूरी आए राज्य के कबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर एमपीजी कॉलेज को सरकारी कॉलेज बनाने की मांग की है.

विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में एबीवीपी के शहर मंत्री अमित पंवार ने राज्य के कबीना मंत्री गणेश जोशी को एक ज्ञापन सौंपा , जिसमें कहा गया कि एमपीजी कॉलेज नगर पालिका द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके कारण कॉलेज निष्क्रिय हो गया है. महाविद्यालय में जहां शिक्षकों की कमी है वहीं स्टाफ की कमी के साथ ही रोजगार परक विषयों का अभाव है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ज्ञापन में एमपीजी कॉलेज के राष्ट्रीयकरण की मांग की गई। ताकि महाविद्यालय का विकास हो तथा नये विषयों एवं रोजगारोन्मुखी विषयों में आने वाले शिक्षकों की कमी दूर हो ताकि छात्रों के भविष्य को संवारा जा सके।

मंत्री गणेश जोशी ने आश्वासन दिया कि मसूरी में एमपीजी कॉलेज को राजकीय बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरव सिंह, विवि विद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही, सुमित भंडारी, उमेद चंद कुमाई, नगर सह मंत्री अमित रमोला आदि मौजूद थे .