हल्द्वानी : हल्द्वानी के राजेंद्र नगर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार घरेलू विवाद के चलते रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने फांसी लगा ली. परिजन अनिल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो भाइयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया। बड़े भाई छोटे भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। मिली जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद से परेशान छोटे भाई ने मौत को गले लगा लिया था. जब यह खबर बड़े भाई के पास पहुंची तो वह सन्न रह गए।
उधर, भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई अनूप की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अनूप फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहा था। परिवार के दो सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया है।


Recent Comments