हरिद्वार: हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सत्ता पक्ष का घेराव करना हो या किसानों के हक के लिए आवाज उठाना हर बार हरीश रावत अपने अंदाज से पार्टी पर छा जाते हैं. हरीश रावत अपने अलग अंदाज की वजह से विरोध को अलग रंग देते हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है, जहां हरीश रावत इकबालपुर चीनी मिल में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर धरना दे रहे हैं.
#गंगा_मैया_की_जय#ॐनमःशिवाय pic.twitter.com/IiWrfBRT3W
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 10, 2023
बुधवार सुबह धरने पर बैठे हरीश रावत आम आदमी की तरह अपनी दिनचर्या में जाते नजर आए। यहां हरीश रावत पूजा, योग और एक्सरसाइज करते नजर आए। हरीश रावत ने योग करते हुए और हैंडपंप पर नहाते हुए अपना एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. हरीश रावत को इस तरह देखने के बाद लोग हरीश रावत के सौम्य और सरल व्यवहार के कायल हो गए हैं.
#इकबालपुर_चीनी_मिल #स्नान pic.twitter.com/KlsO0qhibJ
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 10, 2023
दरअसल हरिद्वार जिले के सभी विधायक और प्रदेश के नेता गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर 24 घंटे से धरना दे रहे हैं. इस बीच सुबह हरीश रावत गांव के आम आदमी की तरह कसरत और नहा-धोकर पूजा करते नजर आए. कई लोगों ने हरीश रावत के पोस्ट पर निशाना साधा और इसे राजनीतिक स्टंट बताया.
फिलहाल हरीश रावत के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस उम्र में हरीश रावत की सक्रियता देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. हरदा के अंदाज को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
एटीएम कार्ड एक्सचेंज करके खाते से निकाले हजारों रुपये, वृद्धा पहुंची थाने


Recent Comments