मुनिकीरेती ऋषिकेश : पिछले दो तीन दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है जिससे की भारी नुकसान हो रहा है ।
7 अगस्त की रात को टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के बादल बावनी ग्राम में बदल फटने से एक वयक्ति पानी के बहाव में बह गया था जिसके लास थोड़ी दूर पर रेस्क्यू टीम ने बरामद की, बादल फटने से गांव में भारी नुक्सान हुवा है। जैसे ही निधि थपलियाल राजस्व निरीक्षक को बादल फटने की जानकारी मिली वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य में लग गई। टीम के द्वारा पूरी रात राहत और बचाव किया गया।

निधि थपलियाल राजस्व निरीक्षक ने पहाड़ न्यूज़ की टीम को बताया की जैसे ही हमें पता चला की बादल बावनी गांव में बादल फटा हम लोग पूरी टीम जिसमे की राजस्व पुलिस, पुलिस, NDRF और SDRF मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, गांव वालो को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। निधि थपलियाल बताती है की पानी का बह्वाव बहुत ज्यादा था, जिससे काफी नुकसान हुवा है और पानी में बहने से एक व्यक्ति
गौतम पुत्र बलवीर की मृत्यु हो गई। निधि थपलियाल ने बताया की शासन की ओर से पीड़ितों को सहायता राशि भी दी गई।
उधर अभय शर्मा ऋषिकेश निवासी बताते है की पिछले दो तीन दिन से ऋषिकेश और आस पास भारी बारिश हो रही है जहग -जहग पर पानी भर गया है और कई जगह सड़को पर मलवा आ रहा है जिसके कारण लम्बा जाम लाग जा रहा है। यहाँ पर भी निधि थपलियाल जाम खुलवाती दिखी।
इस अवसर पर तहसीलसदार, पुलिस, राजस्व पुलिस, पुलिस, NDRF और SDRF की टीमें मौजूद रहे
Recent Comments