नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही गई इस फिल्म को भारत में दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हो रहा है।
पहले पांच दिन की कमाई
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 30 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन थोड़ी बढ़त के साथ कलेक्शन 55 लाख रुपये तक पहुंचा। रविवार को भी आंकड़े इसी पर टिके रहे। चौथे दिन यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई और बिजनेस घटकर 23 लाख रुपये पर आ गया। मंगलवार को हालात और बिगड़े और फिल्म केवल 18 लाख रुपये ही जुटा सकी। इस तरह पांच दिनों में ‘होमबाउंड’ की कुल कमाई सिर्फ 1.81 करोड़ रुपये रही।
विदेशों में सराहना, देश में उदासीनता
कान और टोरंटो जैसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में ‘होमबाउंड’ की खूब तारीफ हुई। समीक्षकों ने नीरज घेवान की कहानी कहने की संवेदनशील शैली को सराहा। लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच यह फिल्म प्रभाव छोड़ने में असफल रही। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि देश में अब भी दर्शक ज्यादा मनोरंजन और स्टार पावर वाली फिल्मों को प्राथमिकता देते हैं।
वीकेंड भी नहीं बना सहारा
आमतौर पर वीकेंड फिल्मों के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है, लेकिन ‘होमबाउंड’ को इसका लाभ नहीं मिल पाया। इस दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, सिर्फ पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ सिनेमाघरों में थी। बावजूद इसके नीरज घेवान की फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही।
फिल्म की कहानी और कलाकार
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। ‘मसान’ जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने इस बार दोस्ती, जातिगत भेदभाव और समाज में सफलता की परिभाषा जैसे गंभीर मुद्दों को पर्दे पर उतारा है। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली, लेकिन घरेलू दर्शकों पर इसका असर फीका रहा।
(साभार)
Recent Comments