देहरादून: उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। उनकी शारीरिक जांच के लिए भी जानकारी साझा की जा रही है। इसमें जेल बंदी रक्षक भर्ती परीक्षा 2022 और पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा भी शामिल है।

इन तारीखों को होगा जेल प्रहरियों का फिजिकल टेस्ट : राज्य जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2022 और पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की अभी तैयारी चल रही है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी है। जेल प्रहरी परीक्षा 2022 के लिए प्रदेश के छह केंद्रों पर शारीरिक मानक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी।अभ्यर्थियों की यह परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड में जहां शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है वहां भी तैयारी कर ली गई है। इसी क्रम में यह परीक्षा एसडीआरएफ देहरादून में 15 मई, 16 मई व 17 मई को होगी। इसी तरह 40वीं वाहिनी पीएसी की परीक्षा 20, 22 व 23 मई को हरिद्वार में कराई जाएगी। परीक्षा 2 और 3 मई को आईआरबी देहरादून में निर्धारित की गई थी। परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आईआरबी रामनगर नैनीताल में आयोजित की जाएगी।रुद्रपुर में 13 व 15 मई को 46 सिंह वाहिनी पीएसी परीक्षा का आयोजन किया गया . परीक्षा 28 अप्रैल को 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में होगी। अभ्यर्थी इससे संबंधित विभिन्न सटीक जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से जान सकते हैं।

पटवारी लेखपाल फिजिकल टेस्ट डेट: इसके अलावा पटवारी लेखपाल की भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की भी तिथि निर्धारित है, जिसका आयोजन लोक सेवा आयोग द्वारा ही किया जाता है. इसमें एडमिट कार्ड भी दिए गए हैं। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभिलेख सत्यापन के लिए 24 अप्रैल निर्धारित है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

यह परीक्षा हरिद्वार पुलिस लाइन में होगी और 25 अप्रैल से शुरू होगी। अलग-अलग जिलों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तारीखें तय हैं। इसमें कुल 1781 उम्मीदवार शामिल होंगे।

उत्तराखंड: इस दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे दूसरे और तीसरे केदार द्वार, बैसाखी पर हुआ तिथि का ऐलान