IMA POP : भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) से 69 कैडेट्स स्नातक
होकर शामिल हुए। आईएमए में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। एसीसी 69 कैडेट स्नातक हैं और भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। ये कैडेट जल्द ही भारतीय सेना में अधिकारी बनेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को एकेडमी के चेटवुड ऑडिटोरियम में आयोजित एसीसी के 120वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की डिग्री से नवाजा गया. आईएमए में एक साल की ट्रेनिंग के बाद ये कैडेट सेना में अफसर के तौर पर शामिल होंगे। पुरस्कार पाने वालों में 31 कैडेट विज्ञान से और 38 कला वर्ग से हैं। अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने कैडेट को दीक्षित किया ।

बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल में प्रबीन कुमार सिंह को गोल्ड, आलोक सिंह को सिल्वर और मनीष गिरी को ब्रॉन्ज मिला है. कमांडेंट रजत पदक में प्रबीन कुमार सिंह ने सेवा प्रशिक्षण, आलोक सिंह ने कला और प्रबीन कुमार सिंह ने विज्ञान में प्राप्त किया।