ऋषिकेश : ऋषिकेश मैं ओम्करानान्दा सरस्वती निलायम इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुनि की रेती के सामने लोगो ने मोटरसाइकिल , स्कूटर और कारों से अतिक्रमण कर रखा है। उनकी इन हरकतों की वजह से हमे बच्चो की आवाजाही मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । स्कूल के चारो तरफ अनधिकृत तरीके से गाड़िया खड़ी रहती है।


अभय शर्मा ने हमे बताया कि स्कूल के सामने शहरो के कुछ लोगों ने कई वर्षों से मोटरसाइकिल , स्कूटर और कार खड़ी करते है। जिससे स्कूल के बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण बच्चों को चोट चपेट लगने की संभावना रहती है।
स्कूल वाले ने बहुत बार पुलिस और प्रशासन को बोला है। .लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ है
बच्चो के आने जाने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है । स्कूल के चारो तरफ अवैद्य तरीके से गाडियां खड़ी रहती हैं,स्कूल से काफी बार शिकायत करने के बाद भी ,गाड़ी मालिको के कान पे कोई जूं नहीं रेंगा , स्थिति वैसी की वैसी है । लोगो को सामाजिक संवेद सीखने के लिए भी एक विशेष स्कूल होना चाहिए ।

उपजिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा एसडीएम नंदन कुमार ने लिया


Recent Comments