मसूरी में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण लंढौर जाने वाले मार्ग पर माल रोड और मसूरी-देहरादून रोड पर जाम लग गया. जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर रास्ता खुलवाया।
वही माल रोड के किनारे पर्यटक स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ रही। हालांकि, बारिश के कारण शाम चार बजे के बाद माल रोड पर बहुत कम लोग नजर आए। इधर केम्पटी फॉल में दिन भर भीड़ देखने को मिली. शाम होते ही मसूरी देहरादून रोड पर किताब घर से लेकर गैस गोदाम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

कैंपटी से मसूरी की ओर आ रहे वाहनों के कारण जीरो प्वाइंट के पास जाम लग गया। होटलों में 70 से 80 बुकिंग भी हुई। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को ज्यादातर होटल 70 से 80 फीसदी तक बुक हो चुके हैं, वीकेंड में मसूरी फुल रहेगी. उन्होंने कहा कि वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में बहुत कम बुकिंग होती है.
डॉ. बीकेएस संजय ने अपना कविता संग्रह रस्किन बॉन्ड को भेंट किया।


Recent Comments