मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM
विराट कोहली ने बतौर कप्तान ओवल में वो कमाल कर दिया, जो पिछले 50 सालों में कोई भारतीय कप्तान पहले नहीं कर पाया था। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1971 में ओवल मैदान पर टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद अब यानि 50 साल बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम को 157 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी मेजबान टीम पर 2-1 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ विराट कोहली ने अपने कुछ रिकॉर्ड और मजबूत कर लिए हैं।

Ind vs Eng : 50 साल बाद कोहली ने ओवल में भारत को दिलाई जीत, कई रिकॉर्ड बनाए और बने मजबूत
विदेशी सरजमीं पर कोहली ने जीता 15वां टेस्ट मैच
भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया और कप्तान के रूप में यह कोहली की विदेशी धरती पर 15वीं जीत थी। विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में क्लाइव लॉयड पहले नंबर पर है, जबकि ग्रीम स्मिथ दूसरे नंबर पर है।
कप्तान के तौर पर विदेश में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले टॉप 7 कप्तान-
23 – क्लाइव लॉयड
22 – ग्रीम स्मिथ
18 – रिकी पोंटिंग
16- स्टीव वा
15 – विराट कोहली
13 – एलन बॉर्डर
13 – मिस्बाह-उल-हक
Great day (again) on the vaccination front and on the cricket pitch. As always, #TeamIndia wins! #SabkoVaccineMuftVaccine
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2021
कप्तान के तौर पर विराट ने जीता 38वां टेस्ट मैच
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने क्रिकेट करियर का 38वां टेस्ट मैच जीता। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है, जबकि रिकी पोंटिंग दूसरे और स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर क्लाइव लॉयड जबकि छठे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं।
दुनिया के टॉप 7 कप्तान जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते
53 – ग्रीम स्मिथ
48 – रिकी पोंटिंग
41 – स्टीव वा
38 – विराट कोहली
36 – क्लाइव लॉयड
32 – एलन बॉर्डर
28 – स्टीफन फ्लेमिंग


Recent Comments