भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप नजर आए। टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या लंबे समय से वनडे में फेल हो रहे हैं. ऐसे में वनडे टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 24 रन ही बना सके. इसके अलावा सूर्या पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे, जहां उन्होंने 25 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 19 रन बनाए। सूर्या लंबे समय से वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
वेस्टइंडीज से पहले सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया से पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में देखा गया था.

सूर्या ने अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. सूर्या ने अब तक वनडे में 23 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं। सूर्या 2023 में अब तक खेली गई सभी वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं.
अब सूर्यकुमार यादव को वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिलने चाहिए?
जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए अब तक यह फॉर्मेट खास नहीं रहा है. सूर्या अब तक खेले 25 मैचों की 23 पारियों में महज 23.80 की औसत से 476 रन बना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में उन्हें वनडे में मौका मिलेगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए सूर्या का फॉर्म टीम के लिए बेहद चिंताजनक है।
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जायेगा आज पहला वनडे मैच , जानें प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट



Recent Comments