मसूरी : नगर पालिका के तत्वावधान में गांधी चौक बैंड स्टैंड पर आईटीबीपी के ब्रास बैंड ने देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी धुनों से मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बैंडवादन के साथ नृत्य का लुत्फ उठाया।
अंग्रेजों के जमाने में गांधीचौक स्थित बैंड स्टैंड पर हर शाम एक बैंड बजाया जाता था और आजादी के बाद भी सालों तक पर्यटकों के लिए हर रविवार को बैंड बजाया जाता था। मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर नगर परिषद की ओर से यहां आइटीबीपी के बैंड वादन कार्यक्रम को जीवंत रखा गया. इस अवसर पर मसूरी में बसे कैप्टन यंग की पोती रिचिल मागोवन और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
बैंड बजाने की जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी को कैप्टन यंग ने दो सौ साल पहले बसाया था, आज खुशी की बात है कि उनके चौथी पीढी की रिचिल व परिजन पहुंचे है. उन्होंने कहा कि साल भर कोई न कोई कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 19 मई को होने वाले भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मसूरी के प्रमुख साहित्यकारों सहित हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, कैप्टन यंग के परिवार के अन्य सदस्य आयरलैंड से आने वाले हैं.
इस मौके पर कैप्टन यंग की पोती रिचिल ने कहा कि मसूरी पहुंच कर उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पूर्वजो कैप्टन यंग ने मसूरी को बसाया था। उन्होंने कहा कि यहंा आकर बहुत अच्छा लगा इस शहर का लेंडस्केप बहुत ही अच्छा है व यहां की आबो हवा भी आयर लैंड जैसी है। कैप्टन यंग ने मसूरी के मलिंगार में अपना घर बनाया था व सिस्टर बाजार में सेनोटोरियम बनाया था। जार्ज एवरेस्ट भी यहां पर रहे।
यहां आकर बहुत अच्छा लगा, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और परिवार बहुत मजबूत है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक जसबीर कौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मसूरी की स्थापना के उपलक्ष्य में साल भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका के आमंत्रण पर आयर लैड से मसूरी आए कैप्टन यंग के परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर सभासद जसोदा शर्मा, आरती अग्रवाल, सरिता कोहली, सरिता पंवार, मनीषा खरोला आदि मौजूद रहे।


Recent Comments