मां पार्वती मंदिर गनहिल मसूरी के अध्यक्ष कमल भंडारी ने कहाँ कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में इस वक्त जिस प्रकार की शर्मनाक घटना उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई यह देव भूमि पर एक कलंक है आपके द्वारा कुछ काम अच्छे किए गए इसके लिए धन्यवाद लेकिन इतने मात्र से समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा सबसे बड़ी बात कि बड़े मगरमच्छ जो भी हैं।

उन पर कब कार्रवाई होगी जिलाधिकारी पौड़ी पर आप कार्रवाई करेंगे जिस प्रकार कुछ समय पहले चमोली में मातृ शक्ति के साथ घास छीलने और आसींद बदतमीजी करने पर भी जिलाधिकारी चमोली पर कोई कार्यवाही नहीं हुई क्या ऐसा ही जिलाधिकारी पौड़ी केस को भी बचाएंगे आज यदि इन बड़े लोगों पर कार्रवाई होती है तो छोटे अवश्य डरेंगे, अभी जो पुलकित आर्य के रिजॉर्ट, फैक्ट्री तोडी जा रही हैं उसकी सारी संपत्ति की नीलामी कर वह पैसा भी अंकिता भण्डारी के परिजनों को दिया जाए, इस पूरे प्रकरण में आप सक्रिय दिखे लेकिन आप के मंत्री विधायक कहां गायब हो गए l
लोगों को मात्र प्रार्थना पत्र पर नौकरी देने वाले मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहाड़ की मातृशक्ति के लिए घास की दुकान खोलने वाले मंत्री धन सिंह रावत हजारों बहनों के हाथों रक्षाबंधन पर राखी पहनने वाले गणेश जोशी अनेक राजनीतिक दलों में सेवा देने वाले मंत्री सुबोध उनियाल और साथ ही धर्मराज मंत्री सतपाल महाराज आदि लोग कहां हैं इस पर आप की सरकार को और उत्तराखंड की जनता को विचार करना पड़ेगा हमारा तो आप से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण में लिप्त पटवारी को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए, पीड़िता के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए, उत्तराखंड में हजारों ही नहीं लाखों छोटे-छोटे रिजॉर्ट, होमस्टे बाहर के लोगों द्वारा बनाए गए हैं
इनकी सही जांच हो यह लोग कौन हैं और इनके कार्य कितने सही हैं सभी की जांच होनी चाहिए छह-सात दिन तक जिलाधिकारी पौड़ी, एसडीएम, तहसीलदार आदि लोग क्या कर रहे थे आप इन्हें नहीं छोड़ सकते हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए आपके रहते हुए अपराधियों को मालूम हो जाना चाहिए उत्तराखंड में पहाड़ के देवतुल्य जनता के साथ अपराध करने की सजा क्या होती है
इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर पहाड़ के देवी-देवता, पहाड़ की मातृशक्ति आप में अपना बेटा, भाई देख रहे हैं उम्मीद करते हैं बहुत जल्दी अपराधियों को फांसी होगी और संबंधित सभी बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कार्रवाई होगी पुलकित आर्य और उसके पिता द्वारा पूर्व में और कितने घृणित कार्य किए गए हैं सब की जांच होनी चाहिए और पूरे राज्य में सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे कितने लोग जुड़े हुए हैं पूरी जांच हो यदि यह सब होता है तो इतिहास में आपका नाम लिखा जाएगा
Recent Comments