काशीपुर : केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को भव्यता और उल्लास से मनाए जाने को लेकर चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी क्रम में काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना के नेतृत्व में काशीपुर में सभा का आयोजन किया गया.

विवेक सक्सेना ने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा हर घर में तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी ने हर घर में तिरंगा लाने का संकल्प लिया है। इसके तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, बाइक रैली, प्रभात फेरी आदि निकालने का कार्यक्रम प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से होनी है।

उन्होंने बताया कि नौ अगस्त से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ऊधमसिंह नगर जिले में अपने प्रवास पर रहेंगे. उनके स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित की गई हैं.