देहरादून : भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता होने के कुछ घंटों बाद सकुशल मिल गए। पुलिस के मुताबिक, वह मुंधवा इलाके से मिले । केदार जाधव के पिता का नाम महादेव जाधव है। सोमवार की सुबह वह कोथरूड इलाके स्थित अपने घर से टहलने के लिए निकले, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचे. इसके बाद अलंकर थाने में केदार जाधव की ओर से गुमशुदगी दर्ज करायी गयी. कोथरूड क्षेत्र महाराष्ट्र के पुणे शहर का एक क्षेत्र है।

वह पुणे शहर के कोथरूड इलाके से लापता हो गए थे

जानकारी के मुताबिक केदार जाधव के पिता महादेव जाधव को सोमवार सुबह पुणे के कोथरूड इलाके में टहलते हुए देखा गया. इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। उसकी गुमशुदगी का मामला अलंकर थाना पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हो गई और लापता महादेव जाधव की तलाश शुरू कर दी।पुलिस की एक टीम दिन भर उसकी तलाश में लगी रही। कुछ घंटे बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बिल्कुल सही हालत में पाए गए हैं। बता दें कि केदार जाधव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं.

केदार जाधव ने भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं

हालांकि केदार जाधव के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 73 वनडे के अलावा 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा केदार जाधव ने आईपीएल में 93 मैच खेले हैं। हालांकि, केदार जाधव लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल केदार जाधव टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।