केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पोर्टल 3 जुलाई से खुलेगा, जिसमें 8 से 31 जुलाई तक यात्रा के लिए टिकट बुक किए जाएंगे। मॉनसून सीजन के चलते कई कंपनियों ने कामकाज बंद कर दिया है.

फिलहाल आर्यन और हिमालयन एविएशन की सेवाएं चालू हैं। इस बार केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा 25 अप्रैल से शुरू की गई थी। 30 जून तक 61,967 तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंच चुके थे। हेली कंपनियों ने लगभग 10,956 शटल उड़ाए हैं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने चरणबद्ध तरीके से हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए स्लॉट खोले। हेली सेवा के लिए सात जुलाई तक टिकट बुकिंग फुल है। आईआरसीटीसी ने जानकारी दी है कि बुकिंग पोर्टल 3 जुलाई से खुलेगा, जिसमें 8 से 31 जुलाई तक यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकेगी.

बारिश के कारण इन कंपनियों की सेवाएं बंद हो गई हैं

ट्रांस भारत, पवन हंस, ग्लोबल विक्टरा, एयरो एविएशन कंपनी ने मानसून के कारण हेली सेवाओं का संचालन बंद कर दिया है, जबकि क्रिस्टल कंपनी की सेवाएं केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पहले ही बंद हो चुकी हैं। डीजीसीए ने क्रिस्टल एविएशन को हेली सेवा के लिए मंजूरी नहीं दी है। फिलहाल आर्यन और हिमालयन कंपनी की सेवा उपलब्ध है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत 8 शिक्षकों के वेतन पर रोक, बीईओ ने जारी किया आदेश