देहरादून: उत्तराखंड से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से चर्चा में तो कभी सोशल मीडिया के जरिए अपनी लग्जरी लाइफ को पेश करने को लेकर. अब ताजा मामला यह है कि विधायक उमेश कुमार ने दूसरी विधानसभा में रहने वाले एक व्यक्ति को पक्का मकान दे दिया है। आदमी की झोपड़ी जलने के बाद उसका परिवार बेघर हो गया है।
पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार : हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा के अकोड़ा खुर्द गांव में 28 अप्रैल को एक दलित के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना में दलित का घर जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों व संबंधित नेताओं ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने स्थानीय विधायक मोहम्मद शहजाद और प्रशासन को पत्र लिखकर मदद की गुहार भी लगाई है.
निजी खर्चे पर बनाया मकान : इस बीच घटना की जानकारी होते ही खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी पीड़ित से मिलने पहुंचे. इसी बीच पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने को देख उमेश कुमार ने तुरंत अपने खर्चे से गरीब परिवार के लिए घर बनवाना शुरू कर दिया. वहीं, अब यह घर लगभग पूरा हो चुका है।
उमेश कुमार ने कहा कि लक्सर उनकी विधानसभा नहीं है। लेकिन उसने ऐसा इंसानियत के चलते किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार में तीन छोटे बच्चे और उसकी पत्नी हैं. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था ।
वहीं लक्सर विधानसभा से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा, ‘हां सुनने में आया है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने संबंधित परिवार की मदद करते हुए कुछ राहत दी है. मैंने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की भी मांग की।


Recent Comments