खटीमा : बिजली गिरने से घायल उप जिला अस्पताल खटीमा में भर्ती महिलाओं से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे . मुख्यमंत्री धामी ने घायल महिलाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को घायल महिलाओं के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
खटीमा में जहां बीते दिन आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं बिजली गिरने से तीन अन्य महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं. जिनका खटीमा उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीती देर रात खटीमा उप जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे.
जहां मुख्यमंत्री ने बिजली गिरने से घायल महिलाओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिजली गिरने से महिला की मौत पर शोक जताया और संवेदना व्यक्त की.


Recent Comments