हल्द्वानी : उत्तराखंड के युवा जो आज किसी भी क्षेत्र का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वैसे ही अब एक और युवा ने एनडीए की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर राज्य का नाम रौशन किया है, तभी से बधाइयों का सिलसिला जारी है ।
पीलीकोठी, हल्द्वानी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल ने कड़ी मेहनत कर एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया सेकेंड रैंक हासिल की है, कुशाग्र की इस उपलब्धि से कुशाग्र के परिवार व लोगों में खुशी की लहर है . कुशाग्र ने बताया कि उसने आठवीं पास कर निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई पूरी की है और नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है.

कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी और माता ललिता दुर्गापाल एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, कुशाग्र की बहन कौशांबी दुर्गापाल वनस्थली बीए, बीएड कथक राजस्थान से पढ़ती हैं, कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और बड़ी बहन को दिया है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अगर जीवन में कोई लक्ष्य हो तो उस पर मेहनत करके मनचाहे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं।
राज़ेश रावत गायक का गाना जय नाग देवता हारुल का भद्राज मन्दिर से हुवा रिलीज़


Recent Comments