मसूरी : फिलहाल मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटना में घायलों का इलाज डीएम देहरादून सोनिका की देखरेख में चल रहा है. घायलों को सिविल अस्पताल मसूरी, जिला अस्पताल कोरोनेशन व दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर रूप से घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुश्री सोनिका ने तत्काल अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया । इसके बाद जिलाधिकारी मैक्स अस्पताल व दून मेडिकल कॉलेज/अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घायलों के बेहतर इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने मरीजों के इलाज व अन्य व्यवस्थाओं में समन्वय के लिए मैक्स अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट व दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया है. जिलाधिकारी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा के आदेश के तहत जिला आपदा संचालन केंद्र लगातार रेस्क्यू टीम व अस्पताल से समन्वय करते हुए पल-पल की स्थिति की सूचना प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, स्थानीय निवासियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. बचाव अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, आईटीबीपी, पुलिस व एसडीआरएफ के अधिकारी, जिला प्रशासन के कर्मचारी व जवानों, स्थानीय निवासियों ने युद्ध स्तर पर काम किया.


Recent Comments