टिहरी। महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री गंगा भगत सिंह नेगी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, पी.जी. कॉलेज टिहरी) एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे।


तीसरे दिन का पहला मैच – गजा रॉयल 11 बनाम नरसिंह देव क्लब चमियाला

महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में गजा रॉयल 11 और नरसिंह देव क्लब चमियाला आमने-सामने हुए।
गजा रॉयल 11 ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया।
नरसिंह देव क्लब चमियाला ने 10 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गजा रॉयल 11 की टीम ने मात्र 8 ओवर 4 गेंद में 117 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
पंकज ने 18 रन और 3 विकेट लेकर “मैन ऑफ द मैच” का सम्मान जीता।

दूसरा मैच – देवलसारी जखनीधार क्लब बनाम नरसिंह देव चमियाला

महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के दूसरे मैच में देवलसारी जखनीधार क्लब और नरसिंह देव चमियाला के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
देवलसारी जखनीधार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 88 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंह देव चमियाला की टीम ने 9वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत दर्ज की।
शुभम कठैत ने 47 रनों की लाजवाब पारी खेलकर “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।



समिति के सक्रिय सदस्य

महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के सदस्य मुकेश (मेडी), अजीम, मोहित मेहरा, रोहित मेहरा, मानेंद्र (मानी), किशन और अरशद जी लगातार टूर्नामेंट की सफलता में अहम योगदान दे रहे हैं।