नई टिहरी, संवाददाता।
टिहरी जनपद में आयोजित बहुचर्चित महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं युवा नेता सुश्री इशिता सजवाण ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अपर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने उपस्थित युवाओं को “नशा मुक्त भारत अभियान” का संदेश देते हुए खेलों को नशे से दूर रहने का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम में महादेवन क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की समिति के सदस्य मुकेश (मेडी), मोहित मेहरा, मनेन्द्र (मानी), अरशद भाई, रोहित मेहरा सहित अन्य सदस्य एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पहला मुकाबला

टूर्नामेंट के पहले मैच में हिंडोलाखाल खासपत्ती-11 और ज़ाखनी धार की टीमें आमने-सामने हुईं। टॉस जीतकर ज़ाखनी धार ने पहले फील्डिंग का फैसला किया।

  • हिंडोलाखाल खासपत्ती-11 ने 126 रन बनाए।
  • जवाब में ज़ाखनी धार की पूरी टीम 46 रन पर सिमट गई।
    शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब सुनील रौतेला को मिला।

तीसरा मुकाबला

टूर्नामेंट का तीसरा मैच जाखणीधार और कोटेश्वर क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोटेश्वर क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

  • कोटेश्वर क्लब ने 81 रन बनाए।
  • जाखणीधार ने बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर मैच जीत लिया।
    इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक को दिया गया।

स्थानीय खेलप्रेमियों ने टूर्नामेंट को युवाओं की प्रतिभा निखारने का मंच बताते हुए आयोजकों की सराहना की।