ऋषिकेश: एम्स हेलीपैड पर गुरुवार को एक हादसा टल गया. जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतर रहा था तो अचानक स्ट्रेचर की चादर हवा में उड़कर पंखे के करीब आ गई. गनीमत रही कि यह चादर पंखे से नहीं टकराई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सीट हेलीकॉप्टर के पंखे के पास उड़ गई
गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत चमोली हादसे में घायलों को देखने एम्स ऋषिकेश पहुंचे। इसी बीच उनके हेलीकॉप्टर के उतरने से पहले एक ऐसा हादसा हो गया, जिससे हर कोई दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त हेलीपैड के आसपास रखी स्ट्रेचर की चादर अचानक उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे तक पहुंच गई. शुक्र है कि शीट हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं टकराई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस हादसे में धन सिंह रावत बाल-बाल बच गये

घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से महज कुछ फीट की दूरी पर था। सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए, उन्होंने तुरंत झपट्टा मारा और गिरी हुई चादर को हटा दिया। इससे हेलीपैड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही उचित नहीं है। इस संबंध में स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से संवाद किया जायेगा।

चमोली हादसे को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. संधु ने अविलंब सभी कार्यालयों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के मानकों का परीक्षण करने के निर्देश दिये