खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर के पास की है जहाँ मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल में एचसीएल का टैंक फटने से दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री का फिटर और उसका हेल्पर टैंक में लीकेज की सूचना पर लीकेज ठीक करने पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दे कि मेरठ निवासी प्रताप सिंह ओर जिला मुरादाबाद निवासी राहुल मुरादाबाद रोड पर स्थित नैनी टिश्यूज प्रा. लिमिटेड में कार्यरत थे। दोनों व्यक्ति गैस के टैंक पर कार्य कर रहे थे जिस समय गैस का टैंक फटा गया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हुई। सूचना पर पहुंचे सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री का फिटर और उसका हेल्पर टैंक में लीकेज की सूचना पर लीकेज ठीक करने पहुंचे थे। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।