विकासनगर : शनिवार को बांध प्रभावितों की समस्याओं को लेकर लखवाड़ भवन डाकपत्थर में जिला प्रशासन देहरादून, टिहरी एवं यूजीवीएन के अधिकारियों सहित लखवाड़ परियोजना प्रभावित जन प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पहुंचे एडीएम टिहरी एमके मिश्रा, एडीएम देहरादून एके बरनवाल ने प्रभावित समितियों के साथ बैठकर उनकी मांगें सुनीं, जिसमें पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई। समितियों की ओर से मांग की गई कि बांध से प्रवाहित होने वाले परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। सभी बांध प्रभावित किसानों को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए।

अनुग्रह राशि बढ़ाने के साथ प्रभावित परिवारों की गणना 2013 के बजाय 2023 के अनुसार की जाए। कोणा गांव आओर रडोगी गांव को अविलंब विस्थापित किया जाये. समितियों ने एक माह के भीतर इन मांगों का समाधान करने को कहा है। अगर ये सभी निस्तारण समय पर पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा बांध निर्माण कार्य बंद कर दिया जायेगा.

यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल, एडी राजीव अग्रवाल, बच्चन सिंह पुंडीर, स्वराज सिंह तोमर, अभय प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, अनिल पंवार, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा की ओर , तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट झटके