मसूरी. राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में देहरादून नगर निगम पार्षद सुशांत वोहरा ने हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के एक दिव्यांग छात्र को 51 सौ की राशि देकर सम्मानित किया गया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगपाल सिंह गुसाईं अपने साथियों के साथ नगर पालिका पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत वोेहरा की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा पहुंचे और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में विद्यालय टॉप करने वाले चार विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।

जिसमें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नौवीं रैंक पाने वाले हाईस्कूल के पीयूष और इंटर में स्कूल टॉप करने पर दसवीं रैंक पाने वाली मानसी, अर्पिता और अंकित को सम्मानित किया गया। विद्यालय की दिव्यांग छात्रा आरती को विशेष पुरस्कार स्वरूप रु. 5100 रुपये नकद दिये गये. इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगपाल गुसाईं ने कहा कि पार्षद सुशांत इस मौके पर नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान दिया है.

इससे पुरस्कृत विद्यार्थियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है, वहीं अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जगपाल गुसाईं सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रियांशु छावड़ा, जिलाध्यक्ष पछवादून निशांत कुमार, एनएसयूआई मसूरी शाखा के नगर अध्यक्ष नवीन शाह, प्रधानाचार्य दीपक नेगी और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।