मसूरी। बार्लोगंज निवासी एक युवती जब अपने बेटे के साथ घर से अचानक गायब हो गई तो उसके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. जिस पर मसूरी पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों को सकुशल हरियाणा से बरामद निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया.

बार्लोगंज निवासी अरुण कुमार नेगी के पुत्र जयमल सिंह नेगी ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी पत्नी आंचल व पुत्र दीक्षित बिना बताए घर से निकल गए हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की सूचना दी और जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंप दी और उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता से लापता महिला और उसके बच्चे को हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, व एसओजी की कांस्टेबल किरण द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया.

निर्माता राजू भारती की हिंदी फ़िल्म “बेरा एक अघोरी” को मिली बम्पर ओपनिंग