शारदीय नवरात्र और दशहरा के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अंतर्गत बद्रीपुर, देहरादून स्थित “अपना घर” (महिला व बाल सशक्तिकरण) आश्रम में अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के साथ हर्षोल्लास से पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नव दुर्गा के स्वरूप कन्याओं का कंजक पूजन किया गया, प्रसाद वितरण हुआ और बच्चों को स्टेशनरी, खेल, राशन, और अन्य आवश्यक वस्त्रों का दान किया गया।

नव्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल, जो कि पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं, ने इस अवसर पर कहा कि ये बच्चे परमात्मा का स्वरूप हैं और कन्या पूजन के माध्यम से बालिका संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। ट्रस्टी श्री देवानंद डोभाल जी, पंडित अजय उनियाल जी, दिव्यांशी, शताक्षी, डा० साक्षी, प्रमुगधा, आरना, अभिरूद्र और अन्य टीम सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ प्रसाद बाँटा और उत्सव की खुशियाँ साझा कीं।

यह आयोजन बालिका सशक्तिकरण और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व को रेखांकित करता है।