जम्मू-कश्मीर से पहली बार किसी खिलाड़ी को मिला यह पद, रॉजर बिन्नी की लेंगे जगह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी बल्लेबाज मिथुन मनहास को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक पल को साझा किया और मनहास को बधाई दी। यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से कोई खिलाड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष पद तक पहुंचा है।

क्रिकेट करियर

45 वर्षीय मनहास ने 1997-98 से लेकर 2016-17 तक घरेलू क्रिकेट में लंबा करियर खेला। उन्होंने दिल्ली टीम से 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मुकाबले खेले। मनहास आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं। भले ही उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार चमकते रहे।

प्रशासनिक अनुभव

मनहास हाल ही में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के प्रशासक रहे और दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के संयोजक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा भी थे।

बिन्नी की जगह करेंगे कार्यभार संभाल

पूर्व अध्यक्ष रॉजर बिन्नी का कार्यकाल पूरा होने और आयु सीमा 70 वर्ष पार करने के बाद यह पद खाली हुआ था। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में नई कमेटी के गठन पर सहमति बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस में हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट भी थे, लेकिन अंततः मनहास पर सहमति बनी।

बीसीसीआई की नई टीम

  • अध्यक्ष – मिथुन मनहास
  • कोषाध्यक्ष – रघुराम भट्ट (कर्नाटक)
  • संयुक्त सचिव – प्रभतेज सिंह भाटिया (छत्तीसगढ़)
  • सचिव – देवजीत साकिया (जारी रहेंगे)
  • उपाध्यक्ष – राजीव शुक्ला (एक्सटेंशन मिला)

आगे की दिशा

विशेषज्ञों का मानना है कि मनहास की नियुक्ति से बीसीसीआई का दृष्टिकोण और अधिक खिलाड़ी-केंद्रित होगा। घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता बढ़ाने, युवा खिलाड़ियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत करने पर खास फोकस रहेगा।