सिया कैंपटी, जौनपुर ब्लॉक | 6 जुलाई 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस दौर में जहां कई ग्राम पंचायतों में कड़ी चुनावी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है, वहीं कुछ पंचायतें लोकतांत्रिक एकजुटता और सहमति का उदाहरण पेश कर रही हैं।

इसी क्रम में जौनपुर ब्लॉक की ग्राम सभा सिया कैंपटी से श्रीमती सोनी पंवार, धर्मपत्नी श्री बलवीर पंवार, को सर्वसम्मति से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है।

सिया कैंपटी ग्राम पंचायत में यह कोई नई बात नहीं है — यहां पिछले बीस वर्षों से लगातार प्रधान का चयन निर्विरोध तरीके से किया जा रहा है। यह परंपरा इस बात का संकेत है कि ग्रामवासी आपसी समन्वय, विश्वास और विकास को प्राथमिकता देते हैं।

श्रीमती सोनी पंवार के निर्विरोध चयन को ग्रामीणों ने व्यापक समर्थन और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास का प्रतीक बताया है। उनके सेवा भावना को देखते हुए गांव ने एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।