मसूरी : बेरोजगार यूनियनों के जारी आंदोलन को देखते हुए प्रशासन आज होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है और अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच कर उन्हें देहरादून भेजा जा रहा है.
उप जिला पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कुठाल गेट और कोल्हूखेत में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा उपद्रवियों को रोकने के लिए सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी शैलेंद्रसिंह नेगी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताहांत होने के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ मसूरी का रूख कर रही है, जिसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और आज होने वाली परीक्षाओं को लेकर भी दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है
और उन्हें देहरादून जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण माहौल के चलते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि कदाचारियों की पहचान के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि आज होने वाली परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें.


Recent Comments