मसूरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में धरना दिया और मसूरी विधायक व प्रदेश कबीना मंत्री गणेश जोशी से 12 साल के 12 सवालों के जवाब मांगे. इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी नंदन कुमार ने एसडीएम कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल पर एकत्र हुए और मालरोड सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय गये,निशान उन्होंने एसडीएम नंदन कुमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व कबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस मौके पर बोलते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी शहर कांग्रेस व विधायक ने मंत्री गणेश जोशी से 12 साल के कार्यकाल में 12 सवाल पूछे थे, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था. कांग्रेस के सवालों का उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और न ही देंगे। उन्होंने कहा कि मालरोड के सौंदर्यीकरण कार्य में लगातार हो रही देरी व्यापारियों और पर्यटकों को परेशान कर रही है.

उन्होंने मंत्री जोशी से सवाल करते हुए पूछा है कि यमुना का पानी कहां गया, अभी तक सड़क क्यों नहीं बनी, आर्थिक नुकसान का जिम्मेदार कौन, गडीखाना के सौंदर्यीकरण का बजट कहां गया, कहां गया एकमुश्त बंदोबस्त इन सभी सवालों का जवाब मंत्री को जनता को देना है।

इस अवसर पर नगर पार्षद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, पूरे सभासद केदार सिंह चौहान, पूर्व कैंट उपाध्यक्ष महेशचंद, मेघ सिंह कंडारी, रफीक अहमद, महिमानंद, नागेद्र उनियाल, राम प्रसाद कवि, दानिश, प्रिंस, नफीस अहमद, माधुरी टम्टा, संध्या ऐनी, राजीव अग्रवाल, एजाज अहमद, तेजपाल रौथाण, सोनी खरोला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गणेश जोशी के सामने युवक की पिटाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- संविधान की शपथ लेने वालों के आगे पीटे जाते हैं लोग