मसूरी: लंबे समय बाद पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली है। इससे शहर के ज्यादातर होटल भर गए। वहीं, गांधीचौक-किंग क्रेग मार्ग पर तीन किमी का जाम लग गया। जिससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लगातार तीन दिन छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। जिससे शहर के पर्यटन स्थल जगमगा उठे। उधर, गांधी चौक से किंग क्रेग और कैंपटी रोड पर दिनभर जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
होटल व्यवसायियों को शनिवार को पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय बाद शुक्रवार को करीब 80 फीसदी होटल फुल बुक हो गए.

वहीं, मसूरी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में दिनभर जाम लगा रहा, लेकिन सड़कों पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.
दिल्ली से आए पर्यटक देवांश तिवारी ने बताया कि मसूरी में मौसम काफी सुहावना है। यहां आकर जो आनंद मिला वह और कहीं नहीं है। वहीं मेरठ की प्रियंका सिंह ने कहा कि ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद वह थोड़ी थकी हुई थीं, लेकिन मसूरी पहुंचते ही सारी थकान दूर हो गई.


Recent Comments