मसूरी: एमपीजी कॉलेज मसूरी के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज और मसूरी को गौरवान्वित किया है। इससे पहले कभी भी किसी एक प्रतियोगिता में इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते गए हैं। उन्होंने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता।
कॉलेज खेल अधिकारी डॉ. आरपीएस चौहान ने बताया कि देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्र सागर सिंह ने स्वर्ण पदक और मयंक ने रजत पदक जीता. वहीं आईटीएम द्वारा रायपुर के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंकज खत्री ने दो गोल्ड मेडल, अधिश ने शॉट पुट में गोल्ड और रियांश ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कॉलेज के सुनहरे अतीत की याद दिला दी.

पंकज खत्री और अधिश का नेशनल के लिए चयन
उन्होंने यह भी बताया कि मैराथन में स्वर्ण पदक विजेता पंकज खत्री और गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले आदिश को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जो जल्द ही ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का नेतृत्व करेंगे. छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार, खेल सचिव डॉ. आरपीएस चौहान व छात्र खिलाड़ियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. और नेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। लंबे समय बाद कॉलेज की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने कॉलेज परिवार को बधाई दी है.


Recent Comments