मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मसूरी के प्राचार्य को लिखे पत्र में लिखा है कि मसूरी के स्थानीय युवक-युवतियों को मसूरी के एक मात्र महाविद्यालय, म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में प्रवेश लेकर अध्ययन करने में बहुत कठिनाइयां आ रही हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) के आधार पर स्नातक में दाखिले की तैयारी है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, ने स्नातक में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) को अनिवार्य किया है, लेकिन राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। महाविद्यालय शिक्षकों के मुताबिक यूजीसी की नई व्यवस्था के तहत दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी। प्रदेश के महाविद्यालयों में अभी इसकी कोई तैयारी नहीं थी इसलिए ये व्यवस्था अपनाने पर दिक्कतें आ रही हैं।

पंजीकरण की तिथि घोषित हुई परंतु उसके जानकारी समस्त छात्र छात्राओं तक ना पहुंच सकी और साथ ही साथ पंजीकरण की ऑनलाइन सेवा से भी सभी छात्र अज्ञात रहे जिसके कारण समय रहते मसूरी के अधिकांश छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के लिये ना ही पंजीकरण करा पाये और ना ही ये परीक्षा दे पाये जिसके कारण महाविद्यालय की आज 75% सीट खाली है और छात्र परेशान हैं।

ऐसे में यदि अभी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई तो कई छात्र दाखिले से वंचित रह सकते हैं। उत्तराखंड के महाविद्यालयों को इस वर्ष सीयूसीईटी में शामिल नहीं होना चाहिये और ये प्रक्रिया अगले वर्ष से पूर्ण रूप से अधिक से अधिक प्रचार के साथ लागू होनी चाहिये। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में पुरानी व्यवस्था के तहत ही इंटर के अंकों के आधार पर स्नातक में प्रवेश मिलना चाहिए।

कृपया करके उक्त सभी बिंदुओं पर गौर करके कार्यवाई सुनिश्चित करें, अगर जल्द ही इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हमारे द्वारा समस्त छात्र छात्राओं द्वारा देहरादून मुख्यमंत्री आवास कूच कर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ,जगजीत कुक्रेजा ,नागेन्द्र उनियाल ,अतुल अग्रवाल , सलीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

अमर शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करते मंत्री गणेश जोशी।