आज मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मसूरी उप जिला अधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लण्डौर बाजार की स्थिति के बारे में लिखा है। यहां पर सरकार इस बाजार में कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। उन्होंने इस बाजार की स्थिति को सुधारने की विनती उप जिलाधिकारी से की है
पत्र में उन्होंने लिखा मसूरी जितना पुरानी है लण्डौर बाजार उतना ही पुराना है। पूर्व में बड़े सस्थान सर्वे ऑफ़ इंडिया पी.पी.सी. एल ,एस एम डी सी सिंचाई आदि महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित थे जिसके कारण लण्डौर बाजार का व्यवसाय चलता था। परंतु लण्डौर बाजार की स्थिति बहुत बुरी हो गई थी। एक तरफ सरकार पलायन को रोकने के सारे संभव प्रयास कर रही है। वही लण्डौर बाजार की स्थिति ऐसी हो गई है कि व्यापारियों के पास पलायन के अलावा कोई भी विकल्प नहीं रहा। आज की तारीख में कई पार्षद बने ,अध्यक्ष भी बने , और विधायक भी बने हैं पर किसी ने भी लण्डौर बाजार के विकास के लिए नहीं सोचा। जितनी भी योजनाएं आती है वह माल रोड से शुरू होकर माल रोड पर ही खत्म हो जाती है।

हम बड़ी उम्मीद से आप को पत्र लिख रहे हैं। कि आप बाजार की हालत को संज्ञान में लेकर जरूर सर्वे ऑफ़ इंडिया की प्रॉपर्टी में कुछ ऐसा करवा दें जिससे लोकल आबादी बढ़े और व्यापार में वृद्धि हो। ताकि लोकल व्यापारी जो मसूरी के निवासी हैं वह पलायन ना करें।
इस अवसर पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा ,नागेन्द्र उनियाल ,अतुल अग्रवाल ,तनमीत खालसा, शाह शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष ,शुभम कोडाई ,बलवीर रावत ,रवि गोयल , लण्डौर विकास समिति ,सतीश जुनेजा ,रविकांत ,मुकेश खरोला शाहवेज़ आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
देहरादून: विकासनगर में बैराट के पास गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, तीन घायल



Recent Comments