मसूरी। यात्रियों से भरी लाइब्रेरी से देहरादून जा रही निजी बस के ब्रेक फेल हो गए थे। बस की जद में तीन वाहन आ गए लेकिन एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अगर बस वाहनों से टकराकर नहीं रुकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बसों के ब्रेक फेल होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं एक दिन पहले उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस के ब्रेक फेल होने से एक बड़ा हादसा टल गया था और अब मसूरी से पर्यटकों को घुमा कर देहरादून जाते समय यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस के लाइब्रेरी लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप प्राइवेट बस संख्या डीएल 1 बीसी 0286 के ब्रेक फेल हो गये यह तो गनीमत रही कि इस क्षेत्र में इन दिनों जाम लगा रहता है।और वाहनों की कतार लग गई जिससे बस वाहनों से टकराकर रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

इस दुर्घटना में दो वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन एक कार को बड़ी क्षति पहुंची, लेकिन बस में सवार सभी यात्री और वाहन सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं हुआ।
भटिंडा पंजाब के पर्यटक रजनीश कुमार ने बताया कि वह मसूरी घूमने आ रहे थे तभी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बस अनियंत्रित हो गई और मेरी कार जाम में फंस गई जिससे बस टकरा गई और जिसमें मेरी पत्नी व लड़की थी लेकिन किसी को चोट नहीं आयी लेकिन गाडी को बडा नुकसान हुआ था . लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कहा कि उनके वाहन को ठीक करा दिया जायेगा।’


Recent Comments