मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM
मसूरी के सेंट लोरेंस हाई स्कूल की छात्रा और युवा धावक राधा ने विश्वविद्यालय की खेलो इंडिया स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर मसूरी और उत्तराखंड का नाम रौशन किया है.
वर्ल्ड स्कूल की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ में सेंट लोरेंस हाई स्कूल की राधा ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। राधा ने गोल्ड मेडल जीतकर मसूरी ही नहीं उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
बता दें कि राधा के पिता माली हैं। सेंट लारेंस के खेल प्रशिक्षक सैमुएल चंद ने राधा की प्रतिभा को पहचाना और
उन्हें तराशा । उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। सेंट लारेंस स्कूल में उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया गया। वहीं खेल प्रेमियों ने स्कूल, मसूरी और प्रदेश को गौरवान्वित करने वालों को बधाई भेजी है.
स्कूल के कोच सैमुएल चंद का सपना राधा कोच अनूप के साथ कड़ी मेहनत करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना, देश का तिरंगा फहराना और अपने माता-पिता के साथ मसूरी और उत्तराखंड का नाम रोशन करना है.
इससे पहले भी राधा राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीत चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने मसूरी, जिला और राज्य स्तर पर कई दौड़ प्रतियोगिताएं जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई है.


Recent Comments