नैनबाग : पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं सांस्कृतिक विकास समिति नैनबाग द्वारा सरदार सिंह रावत राजकिय इंटर कॉलेज के सांस्कृतिक मंच पर एक बैठक आहूत की गई।

जिसमें क्षेत्र की समस्याओं व नैनबाग शरदोत्सव खेलकूद समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारियों व क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श किया गया। तथा नैनबाग शरदोत्सव खेलकूद प्रतियोगिताएं नवंबर महिने 4 से 7 तारीख के बीच रखा गया है। तथा समिति के पूर्व संयोजक स्वर्गीय सरदार हरदेव कांबोज को श्रद्धांजलि देते हुए समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया।

नैनबाग शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते यह आयोजन नहीं किया गया। किंतु इस बार समिति व आप सब के सहयोग आशीर्वाद से यह आयोजन भव्य एवं सुंदर बनाने हेतु हमारा प्रयास रहेगा।

इस मौके पर नैनबाग शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर बिरेंद्र रावत , संयोजक दिनेश कैंतुरा, अध्यक्ष व्यापार मंडल नैनबाग दिनेश सिंह तोमर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल सिंह कैंतूरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह तोमर , प्रधान खैराड़ गुलशन कबी , प्रधान खरसोन अनिल बिजलवाण, प्रधान कोटी प्रवीण चौहान , शरण सिंह पंवार, श्याम सिंह चौहान , गीताराम बिजलवान, दीवान सिंह रावत, देशपाल सिंह पंवार , बिरेश कवी, बचन सिंह रावत , गम्बीर सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, सरदार अजित कंबोज, संदीप चौहान, आदि लोग मौजूद थे।