रायपुर : वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हाथ से हाथ, मिला आपका साथ. भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात. स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी. सीएम ने हाथ से हाथ जोड़ो हैशटैग भी किया.’
साय ने इस्तीफे में क्या लिखा : नंदकुमार साय ने बुधवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे में नंद कुमार साय ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन और अस्तित्व में आने के बाद उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से निभाया. इसके लिए पार्टी को धन्यवाद। लेकिन पिछले कुछ समय से मेरी ही पार्टी के लोग पार्टी में मेरी छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं.मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इससे मेरी इज्जत को ठेस पहुंची है। मुझे बहुत दुःख है। काफी सोच-विचार के बाद मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दिया है।
भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना: साय के इस्तीफे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मन की बात को लेकर एक बार फिर बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधा है. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘नंद कुमार साय जी ने आदिवासियों के मन की बात खुद कही है.’ इस ट्वीट के साथ सीएम ने साय का इस्तीफा भी पोस्ट किया है. जिसमें नंद कुमार ने बीजेपी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.


Recent Comments