विकासनगर : ऑरेंज अलर्ट के बीच विकासनगर में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को पुरे दिन हुई तेज बारिश के चलते विकासनगर के पपड़ियान भूड़ गांव में जनजीवन चौपट हो गया है। यहां पपड़ियान भूड़ गांव में मंगलवार को बादल फट गया। जिसमे स्थानीय नागरिकों के वाहन व भवन क्षतिग्रस्त हो गए है यह सब देखना आम जन जीवन के लिए क्षतिपूर्ण है ।
कई मकानों में पानी घुस गया है। लोगों ने भागकर जान बचाई। लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।

पपड़ियान भूड़ गांव के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी है। लेकिन कोई मदद को नहीं आया है। जिससे यहाँ के लोग बहुत नाराज है।
यहाँ के लोगो ने शासन प्रशासन से उचित व्यवस्था मुहैया करानी की मांग की है ।


Recent Comments