उत्तराखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में जगह बनाई है। आर्किटेक्चर और प्लानिंग कैटेगरी में आईआईटी रुड़की ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा देहरादून के यूपीईएस को यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 53वीं रैंक और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को 55वीं रैंक मिली है।
आईआईटी रुड़की को ओवरऑल कैटेगरी में देश में आठवां, रिसर्च कैटेगरी में सातवां और इंजीनियरिंग और इनोवेशन कैटेगरी में पांचवां स्थान मिला है। इसके अलावा, जीबी पंत विश्वविद्यालय ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में देश में आठवां स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की के साथ एम्स ऋषिकेश ने भी मेडिकल कैटेगरी में देश में 22वीं रैंक हासिल की है। ओवरऑल कैटेगरी में यूपीईएस को 79वीं रैंक, एम्स ऋषिकेश को 86वीं रैंक और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को 89वीं रैंक मिली है।
विश्वविद्यालय और कॉलेज रैंक स्कोर
आर्किटेक्चर की श्रेणी में
आईआईटी रुड़की 1 83.21
यूनिवर्सिटी श्रेणी
यूपीईएस 53 49.10
ग्राफिक एरा 55 48.69
जीबी पंत यूनिवर्सिटी 79 45.02
रिसर्च श्रेणी
आईआईटी रुड़की 7 66.52
इंजीनियरिंग श्रेणी
आईआईटी रुड़की 5 75.64 यूपीईएस 54 50.63
ग्राफिक एरा 62 49.59
मेडिकल श्रेणी
एम्स ऋषिकेश 22 60.06
मैनेजमेंट श्रेणी
आईआईटी रुड़की 18 62.14
आईआईएम काशीपुर 19 61.07
यूपीईएस 39 54.38
ग्राफिक एरा 65 49.77
एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर्स श्रेणी
जीबी पंत यूनिवर्सिटी 8 60.03
उत्तराखंड: सीएम धामी बोले सरकार जल्द लाएगी नई रोजगार नीति, दो लाख से ज्यादा स्वरोजगार देगी


Recent Comments