अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए तीन तीन नामांकन

डोईवाला,
एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें एनएसयूआई व एबीपी ने सभी पैनल पर अपने उम्मीदवारों के नामांकन किये, तो वहीं आजाद ग्रुप ने महासचिव पद पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा।
जिसके बाद अध्यक्ष व महासचिव पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। नामांकन पत्र भरने से पहले सभी प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर छात्रों से अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
वही बात करें पिछले चुनाव की तो अध्यक्ष पद पर पिछले कुछ सालों से एबीवीपी का कब्जा रहा है, लेकिन अब एनएसयूआई अपनी जीत को निश्चित मान रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डीसी नैनवाल ने सभी छात्रों से लिंग दोह समिति की सिफारिश का पालन करने की की अपील के साथ वोट करने की अपील की।