मुंबई : एचएनआई और समृद्धों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने वाले नुवामा वैल्थ मैनेजमेंट की निजी वैल्थ शाखा, नुवामा वैल्थ ने आज अपने एस्सेट अंडर एडवाईस (एयूए) को 5 गुना बढ़ाकर 2028 तक 2.5 लाख करोड़ रु. (30 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक ले जाने के महत्वाकांक्षी उद्देश्य की घोषणा की। यह ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के एडवाईज़री एवं वैल्थ समाधान उपलब्ध कराने की इसकी बड़ी योजना के अनुरूप है।    नुवामा वैल्थ एक ही उत्पाद पर केंद्रित वितरण फ्रैंचाईज़ी से बढ़कर एक पूर्ण सुविधायुक्त वैल्थ मैनेजमेंट संस्थान में विकसित हो गया है। हाईब्रिड सर्विसिंग, मल्टी-प्रोडक्ट एवं सर्विसेज़, और कस्टमाईज़्ड सॉल्यूशंस के अपने मुख्य सिद्धांत के साथ ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करते हुए इसने अपने अंशधारकों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू निर्माण किया है।      

पत्रकारों से बाते करते हुए नुवामा वैल्थ के अध्यक्ष एवं प्रमुख, राहुल जैन ने कहा, ‘‘विश्व बैंक और सीएमआईई रिपोर्ट के अनुसार भारत इस दशक के अंत तक 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस वृद्धि को मुख्य बल उद्यमशीलता के ग्रोथ इंजन से मिलेगा, जो टियर 1 शहरों के बाहर देखने को मिल रहा है। इस सफर में नुवामा वैल्थ बिज़नेसेज़, प्रमोटर्स, और ग्राहकों को सही बुद्धिमत्ता और परिदृश्य प्रदान करेगा ताकि वो वैल्थ निर्माण की दृष्टि के साथ विकसित होते हुए अवसरों का लाभ उठा सकें। भारत में हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में साझेदारी करके अपने ग्राहकों के साथ विकास करेंगे, जो अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए बड़ी संख्या में रोजगार और वैल्थ का निर्माण करना शुरू करेंगे।’’ इसका उद्देश्य तीन मुख्य प्राथमिकताओं का क्रियान्वयन कर वृद्धि का सफर जारी रखना है।

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है , एक की मौत, एक्टिव केस 292